उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी एक टिप्पणी को लेकर विवादों में आ गए हैं।
आरक्षित वर्ग के लोगों को अपमानित करने के आरोप में काफी लोगों ने बृहस्पतिवार को डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मिलकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की। डीआईजी ने सीओ डालनवाला को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
आरक्षित वर्ग पर टिप्पणी के विरोध में काफी लोगों ने बृहस्पतिवार को डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। ललित कुमार की तरफ से दी गई तहरीर में कहा कि कर्मचारी नेता दीपक जोशी ने सार्वजनिक रूप से कार्य कुशलता और योग्यता पर व्यंगात्मक टिप्पणी कर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को अपमानित किया है। इससे पूरा समाज आहत हुआ है। आरक्षित वर्ग को टारगेट करने वाले कर्मचारी नेता जोशी के खिलाफ अनुसूचित जाति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
डीआईजी ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए पूरे मामले की जांच सीओ डालनवाला विवेक कुमार से कराने को कहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर ने भी डालनवाला की करनपुर चौकी पर कर्मचारी नेता दीपक जोशी के खिलाफ तहरीर दी है। उन्हाेंने भी आरोप को दोहराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कर्मचारी नेता ने मांगी सुरक्षा
उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने सचिव गृह को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। उन्हाेंने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने की मांग को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों का आंदोलन उनकी अगुवाई में चल रहा है। इस कारण अन्य वर्ग के लोग उन्हें निशाना बनाने में लगे हैं। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ दुष्प्रचार के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
आरक्षित वर्ग के लोगों को अपमानित करने के आरोप में काफी लोगों ने बृहस्पतिवार को डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मिलकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की। डीआईजी ने सीओ डालनवाला को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
आरक्षित वर्ग पर टिप्पणी के विरोध में काफी लोगों ने बृहस्पतिवार को डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। ललित कुमार की तरफ से दी गई तहरीर में कहा कि कर्मचारी नेता दीपक जोशी ने सार्वजनिक रूप से कार्य कुशलता और योग्यता पर व्यंगात्मक टिप्पणी कर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को अपमानित किया है। इससे पूरा समाज आहत हुआ है। आरक्षित वर्ग को टारगेट करने वाले कर्मचारी नेता जोशी के खिलाफ अनुसूचित जाति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
डीआईजी ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए पूरे मामले की जांच सीओ डालनवाला विवेक कुमार से कराने को कहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर ने भी डालनवाला की करनपुर चौकी पर कर्मचारी नेता दीपक जोशी के खिलाफ तहरीर दी है। उन्हाेंने भी आरोप को दोहराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कर्मचारी नेता ने मांगी सुरक्षा
उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने सचिव गृह को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। उन्हाेंने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने की मांग को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों का आंदोलन उनकी अगुवाई में चल रहा है। इस कारण अन्य वर्ग के लोग उन्हें निशाना बनाने में लगे हैं। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ दुष्प्रचार के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।